
आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को शहर के गुदरी बाजार स्थित बंधन विवाह भवन में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन विषय युवा मंडल ,क्यो,कैसे ? आदि विषय पर नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व एनवाईभी सह प्रशिक्षक बनियापुर अमित पंडित ने युवा मंडल के सदस्यों को जानकारी दी । साथ ही आज युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जयंती समारोह का आयोजन भी हुआ जिसका उद्घाटन उपमहापौर के प्रतिनिधि श्री धर्मनाथ पिंटू द्वारा किया गया ।जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन और सिद्धान्तों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया ।चल रहे युवा सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के लेखपाल ने स्वामी विवेकानंद के आदर्श का पालन करने के लिए कहा। अतिथियों का स्वागत आलोक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सदर प्रखंड के युवा स्वयंसेवक धीरज कुमार ,रोहित पाण्डेय ,रत्नेश मिश्रा, आलोक गुप्ता,अनामिका,सालू कुमारी,सलिनि आदि ने मुख्य भूमिका निभाई ।


