Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedयुवाओ को सफलता हासिल करने के लिए स्वामी विवेकानंद को बनाना होगा...

युवाओ को सफलता हासिल करने के लिए स्वामी विवेकानंद को बनाना होगा अपना आदर्श – रवि पाण्डेय


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजेंद्र महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसमें विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया कि युवाओं के अंदर सूर्य के भाँति ऊर्जा मौजूद है बस इसे एक सकारात्मक सोच एवं मार्ग की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब आज के युवा चकाचौंध के दुनिया से अलग हटकर स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श माने राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील श्रीवास्तव छात्रों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की अलख जगाने का काम किया है उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको नहीं स्वामी जी के इन वचनों को प्रत्येक युवाओं को अपने अंदर आत्मसात करने की आवश्यकता है,वहीं विद्यार्थी परिषद छपरा नगर के अध्यक्ष डॉ० अनुपम जी के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि स्वामी विवेकानंद जी ने दुनिया को योग-वेदांत की शिक्षा से अवगत कराया है मुझे इस बात का गर्व है कि मैं ऐसे धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया और हम सभी धर्मों को सच के रूप में स्वीकार करते हैं.

मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने सभी धर्मों के लोगों को शरण दी.

अपने भाषण में विवेकानंद कहते हैं, ‘जिस तरह अलग-अलग जगहों से निकली नदियां, अलग रास्तों से होकर आखिरकार समुद्र में मिलती है. ठीक उसी तरह मनुष्य भी अपनी इच्छा से अलग रास्ते चुनता है. ये रास्ते दिखने में भले ही अलग-अलग लगती हैं लेकिन ये सभी ईश्वर तक ही जाती है.’
वही मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित पाण्डेय ,नीरज यादव,रोहित गिरी, नगर विस्तारक प्रिंस कुमार , नगर सह मंत्री राजन सिंह,गुलशन कुमार, सचिन चौरसिया ,
श्रेया श्रुति कॉलेज उपाध्यक्ष
अनामिका कॉलेज मंत्री
मनीषा कुमारी सह कॉलेज मंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments