Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedमुखीया ने झाड़ू कुदाल थामा चलाया स्वक्षता अभियान

मुखीया ने झाड़ू कुदाल थामा चलाया स्वक्षता अभियान


इसुआपुर प्रखण्ड के प्यारेपुर एवम भगवानपुर उत्कर्मीक मध्य विद्यालय एवम छठ घाटों के साफ सफाई के साथ स्वक्षता अभियान की सुरुवात स्थानीय मुखीया अजय राय ने विद्यालयों में झाड़ू चला कर किया।विदित हो कि पूर्व से ही पंचायत में संचालित विद्यालयों पर एवम शिक्षा के मुद्दों पर विशेष रूप से कार्य करते आ रहे मुखिया ने आज अपने हाथों में झाड़ू कुदाल थाम कर विद्यालयों की साफ सफाई किया और बाच्चो एवम शिक्षकों को स्वक्षता को अपने दैनिक जीवन मे पदस्थापहित करने को ले सपथ दिलाया ।वही श्री राय ने कहा कि स्वक्षता के प्रति सामाजिक चेतना को जागरूक करने हेतु इस अभियान की सुरुवात पंचायत में किया गया है इस अभियान के प्रथम चरण ने विद्यालय एवम छठ घाटो की साफ सफाई दूसरे चरण में सड़कों की साफ सफाई सामिल है वही स्वक्षता के मुद्दों पर वार्ड स्तर पर छोटे छोटे गोष्टि का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे इस मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा होगो और इस प्रकार से आने वाले समय मे हर ग्राम स्वक्ष होगा।अभीयन में मुख्यरूप से डॉ. जनकदेव यादव,रोहित कुमार सिंह,मनीष सिंह,कालिदास, धन्नजय कुमार,पूर्णवासी यादव,अजमत अली,स्वक्षता गृही दीपक कुमार,शिक्षक नवल किशोर बैठा,संभु शर्मा सहित दर्ज़नो लोग शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments