


छपरा विधायक


◼️बोले विधायक अभिश्राप बने नल जल योजना के सही तरीके से संचालन की जरुरत
◼️जल जीवन हरियाली से क्षेत्र के कुँआ के उड़ाही में सिर्फ खानापूर्ति
आज क्षेत्र में हर जगह नल जल योजना के नाम पर पुरे वार्ड में जगह जगह गढ़े खोद दिए गए है कही एक वर्ष से काम नहीं हुआ तो कही नल ही गायब हो चुका है इसका कारण है एक तरीके से काम नहीं करना उपरोक्त बाते कही छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने.उन्होंने कहा की जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में भी कुंआ उराहि के नाम पर धांधली भी काफी हुई है.नल जल योजना से पुरे शहर के लोग त्रस्त है जिसका समाधान अति आवश्यक है.मुख़्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना से अगर जनता त्रस्त है तो समाधान यात्रा पर निकले सीएम को इसका भी समाधान करना चाहिए.इसलिए मेरे क्षेत्र के आमजन को इस समस्या से निवारण के लिए ज्ञापन सौंप कर उचित कारवाई का मांग किया जाए.
