
गैर -राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय, छपरा के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन छपरा स्थित विद्यालय में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधा विद्यालय की सुनिधि गुप्ता द्वारा किया गया ।स्वागत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या कुमारी इंद्रा ने कहा कि संस्था का कार्यक्रम किशोरियों के लिए काफी ज्ञानवर्धक होता है ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक सत्र में संस्था को विद्यालय में करने के लिए उन्होंने आग्रह किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका सुनिधि गुप्ता ने कहा कि यह एक प्रकृति का उपहार है हमे इससे घबराना नही चाहिए न ही अछूत समझना चाहिए हमे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि बिमारियों से बचा जा सके। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के शैक्षणिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ किरण ओझा ने कहा कि माहवारी शर्म का विषय नही है निःसंकोच बात करनी चाहिए। समाज मे अब यह चर्चा के विषय मे शामिल हो रहा है यह खुशी की बात है ।


माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी गांव-गांव तक पहुचाने की कोशिश करेगी संस्था


संस्था की अध्यक्षा शालिनि ने कहा की संस्था एंजल द हेल्पिंग हैंड्स माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम को गाँव -गाँव तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। विशेष शैक्षणिक सत्र में केवल किशोरियां ही रहती है जिससे वो खुलकर अपने सवाल पूछती हैं। कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के जागरूकता सत्र में संस्था की सचिव प्रीति श्रीवास्तव,समाजसेविका मंजू गुप्ता,अनिता देवी, शिक्षिका प्रीति ,पूजा,साक्षी,पूनम,राजलक्ष्मी, स्नेहा, बबली,स्वेता,प्रिया, कोमल,रिया,वर्षा,गुनगुन
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।
