
गैर -राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र ,कचनार के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन टेकनिवास स्थित संस्थान में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के समन्वयक डॉ रवि रंजन द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पौधा प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। माहवारी के दिनों में संतुलित आहार जरुरी होता है । डॉ ओझा ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान कई बीमारियों से आपको बचाता है । उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कोपा नगर पंचायत की उप चेयरमैन माधुरी सिंह ने कहा कि किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से उनमे आत्मविश्वास आता है।ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन केंद्र में करने के लिए उन्होंने संस्था को धन्यवाद भी दिया। कचनार की पूर्व मुखिया संध्या भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि किशोरियो को सशक्त बनाना है, समाज को उन्नत बनाने के लिए महिलाओं का सशक्त होना बेहद जरूरी है । संस्था का प्रयास यह है कि माहवारी स्वच्छता की मुहिम को गाँव – गाँव तक पंहुचाना । इसी कड़ी में शहर से दूर कचनार गाँव मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में किशोरियो के सवालों का जबाब दें उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया । एक छात्रा के सवाल की माहवारी के दिनों में चिडचिडापन होने पर क्या करना चाहिए डॉ ओझा ने बताया की माहवारी सामान्य प्रक्रिया है संतुलित आहार लें और सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार करने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राहुल सिंह ,अमित कुमार, शिक्षक आदित्य कुमार, नूर आलम
उपस्थित थे जबकि जागरूकता सत्र में टेकनिवास की मुखिया जीरा देवी, संगीता कुमारी, शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी,ज्योति कुमारी,अनामिका कुमारी ,आशु कुमारी
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम में केंद्र के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।


