
आज माननीय प्रति कुलपति महोदय प्रोफेसर (डॉ.) लक्ष्मी नारायण सिंह ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के
प्रोफेसर रंजीत कुमार को अपने कार्यालय में परम्परानुसार सम्मानित किया।आज प्रोफेसर साहेब जयप्रकाश विश्वविद्यालय मे विजिट करने आये थे और स्वयं को सम्मानित करने के लिए माननीय प्रति कुलपति महोदय को बहुत बहुत बधाई दिया माननीय प्रति कुलपति महोदय ने भी आभार प्रकट किया। इस
अवसर पर विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा डॉ. अनीता
और विभागाध्यक्ष, बॉटनी विभाग सह नोडल अफसर डॉ. सरफ़राज़ अहमद मौजूद थे|


