
माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने झंडा दिखाकर विश्वविद्यालय की भारोत्तोलन टीम को चंडीगढ विश्वविद्यालय के लिए किया रवाना आज माननीय कुलपति प्रोफेसर फारूक अली और कुलसचिव डॉक्टर आर पी “बबलू “ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर विश्वविद्यालय कैम्पस से रवाना किया। द्विसदस्यीय टीम मे सूरज कुमार और आनंद कुमार यादव वाई एन महाविद्यालय दिघवारा के छात्र हैं।सूरज कुमार 96 किलोग्राम वर्ग मे जयप्रकाश विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे,जबकि आनंद कुमार 67 किलोग्राम वर्ग में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।विदित हो कि दिनांक 8.3.2022 से 12.3.2022 तक भारतीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ विश्वविद्यालय चंडीगढ आयोजन करवा करा है ।स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय ने कहा कि हमारी टीम बहुत सशक्त है।कोई न कोई मेडल जरूर आयेगा। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय स्पोर्ट्स डायरेक्टर, टीम के कोच एवं टीम मैनेजर श्री रमेश कुमार सिंह, पीए सुनील कुमार सिंह आदि माननीय कुलपति महोदय के साथ उपस्थित हुए। माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली और कुलसचिव डॉक्टर आर पी” बबलू ” ने कहा कि वहां से अच्छा करके आने के बाद विश्व विद्यालय से सभी खिलाङियों को सम्मानित किया जायेगा।


