
आज पूर्वाह्न 1.00 बजे माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने विश्वविद्यालय के एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र को साथ मे लेकर पी सी विज्ञान कालेज के स्पेशल कैम्प का निरीक्षण किया। सभी स्वयंसेवक उस समय दिलिया रहमपुर अपने एडाप्टेड विलेज मे जागरूकताअभियान के लिए गये थे।प्राचार्य डॉक्टर शंभू कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डाक्टर प्रशान्त कुमार साथ में गये थे।सबने वहां पर नुक्कड नाटक का मंचन किया।
कुलपति महोदय ने महाविद्यालय के सभी भवनो का औचक निरीक्षण किया और महिला कामनरूम और हाल की तारीफ किये।रविवार होने के बाद भी सबको कार्य करते हुए देख कर माननीय कुलपति महोदय बहुत प्रसन्न हुए।


