
*
आज ए ई सी सी 1 की पी जी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के अन्तिम दिवस पर माननीय कुलपतिमहोदय प्रोफेसर फारूक अली ने पी जी की परीक्षा के विभिन्न सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।विदित हो कि अंतिम दिन ए ई सी सी 1 की परीक्षा का सेंटर तीन जगह बना दिया गया।
जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल महाविद्यालय और पीजी सेंटर तीन स्थानों पर दोनों सिटिंग में परीक्षा हुई।
तीनो स्थानों पर माननीय कुलपतिमहोदय ने औचक निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हुई।कुलपतिमहोदय का स्पष्ट निर्देश था कि सभी सेंटर पर एक बेंच पर एक छात्र को ही बैठाया जाए।
कुलपतिमहोदय के इस निर्देश को सभी केन्द्राधीक्षकों ने पालन करने का पूरा प्रयास किया।
इस अवसर पर माननीय कुलपतिमहोदय के साथ में निरीक्षण के समय प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद भी मौजूद थे।


