Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorizedमाध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित सुजीत कुमार का पलड़ा भारी

माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित सुजीत कुमार का पलड़ा भारी

दिघवारा और बनियापुर प्रखंड के नियोजित शिक्षक भी सुजीत के समर्थन में हामी भरी।

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय चुनाव आज राजेंद्र कॉलेजिएट छपरा में होगा ।मालूम हो कि सारण जिला संघ के चुनाव में कुल मतदाता की संख्या 249 है जिसमें से 220 मतदाता नियोजित शिक्षक हैं प्रखंड स्तरीय चुनाव में सुजीत कुमार एवं विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित कुल मतदाता 223 राजाजी समर्थित कुल मतदाता की संख्या 26 है प्रखंड स्तरीय चुनाव में राजाजी समर्थित सभी पैनल के उम्मीदवारों की करारी हार हुई थी जिसके कारण राजाजी राजेश सर का पैनल छपरा के सभी अनुमंडल के चुनाव में भाग लेने से मुकर गई। क्योंकि चुनाव में जीतने के लिए जादुई आंकड़ा से काफी कम वोट तीनों अनुमंडल में इनकी थी। जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया। मालूम हो कि कभी सुजीत कुमार और विद्या सागर विद्यार्थी एक ही पैनल से चुनाव लड़ कर सारे डेलीगेट को जीता कर जिला के चुनाव में आए लेकिन विद्यासागर विद्यार्थी अपने चुनावी वादे को भूल कर अपनी मनमानी करने लगे और नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने लगे जिसके चलते सुजीत कुमार ने स्पष्ट रूप से बताया कि 223 पार्षदों में 210 पार्षद नियोजित शिक्षक की है और नियोजित शिक्षक का अधिकार बनता है कि अधिक से अधिक पद नियोजित को मिले लेकिन विद्यासागर विद्यार्थी के मुकर जाने के बाद नियोजित शिक्षकों के चहेता सुजीत कुमार ने विद्यासागर विद्यार्थी के खिलाफ बिगुल फूंक दी। विगत एक माह से लगातार जी तोड़ कोशिश करके तमाम नियोजित शिक्षकों को इकट्ठा करने का काम नियोजित शिक्षक सुजीत कुमार और उनके साथी ने किया। इकट्ठा करने के लिए प्रत्येक विद्यालय का भ्रमण करना पड़ा और घर-घर संपर्क अभियान कर के तमाम सारण जिले के नियोजित शिक्षकों को बतलाया गया कि विद्यासागर विद्यार्थी नियोजित शिक्षकों को धोखा दे रहा है इकट्ठा नियोजित शिक्षकों की एकता को देखकर विद्यासागर विद्यार्थी का पैर जमीन से खिसक गया और वह तरह-तरह के कूटनीति साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर नियोजित शिक्षकों में फूट डालने का प्रयास प्रारंभ कर दिए।लेकिन तमाम नियोजित शिक्षक सारण जिले में अपनी एकता बरकरार रखते हुए प्रण कर लिए हैं कि आने वाले सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में निश्चित रूप से परिवर्तन होगा और यह परिवर्तन पूरे बिहार को नसीहत देगा कि सारण की धरती हमेशा इतिहास रचने के लिए प्रसिद्ध है और ऐसा इतिहास आज होने वाले सारण जिला संघ के चुनाव में मतदान से लेकर मतदान गिनती के बाद स्पष्ट दिखाई देने लगेगा । सारण जिला पूरे के पूरे नियोजित शिक्षकों के कब्जे में चला जाएगा ऐसा कहना नियोजित शिक्षकों के प्रखर नेता जिला सचिव के उम्मीदवार सुजीत कुमार का है साथ ही उनके साथ पैनल में सारे नियोजित शिक्षक ऐसे चेहरे हैं जो अपने चेहरे के लिए मोहताज नहीं है अपने काम के लिए पहचाने जाते है अब आज वह समय आ गया है कि जात पात भेदभाव ऊंच-नीच की कूटनीति से बाहर निकल कर सभी शिक्षक ध्वनिमत से एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं इससे प्रतीत हो रहा है कि आज के चुनाव में निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों की जीत तय हैं इस अवसर पर विनोद ठाकुर अवधेश यादव शेषनाथ शुक्ला गौरीशंकर पंकज कुमार उत्तम कुमार सुनील कुमार ज्योति भूषण सिंह डॉ रमेंद्र प्रसाद आशुतोष मिश्रा वरुण तिवारी जितेंद्र राम रघुवंश राम समीम अंसारी पंकज कुमार उपेंद्र मिश्रा हामिद अंसारी ध्रुव कुमार गुप्ता पवन मिश्रा निश्चय कुमार सिंह राजेश ओझा पुरुषोत्तम ज्ञान भूषण चंद्रशेखर सैनी अनिल कुमार सिंह भुवन सिंह दीनबंधु सिंह रवि प्रकाश सिंह राजेश प्रताप सिंह इत्यादि अनेक शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए आवाज लगाई की, जय नियोजित तय नियोजित ।अभी नहीं तो कभी नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments