
विद्या भारती विद्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में रविवार दिनांक 28 /8/ 2022 को विद्या भारती के विभिन्न आयामों में से एक आयाम मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया ।यह सम्मेलन प्रधानाचार्य के अध्यक्षता में संपन्न हुई । मातृ सम्मेलन का प्रारंभ विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन एवं विद्याल प्रबंधन समिति के सह सचिव कश्मीरा सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास में गति मिल सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने प्रस्तावना में स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों का प्रथम पाठशाला मां का गोद होता है जहां से निकलकर बच्चे विद्यालय में पहुंचता है । माताओ और गुरुओ का आपसी तालमेल से हम अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति सभ्यता की नींव कुटुंबकम व्यवस्था है जिसका स्तंभ हमारी मां है ।अतः बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका अहम है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सह सचिव कश्मीरा सिंह माताओं को संबोधित करते हुए कही कि जब मा जीजाबाई होगी तो पुत्र भी शिवाजी होगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनुशासन के साथ साथ उनकी प्रत्येक कार्यप्रणाली पर मां को नजर रखना होगा । विभिन्न माताओं के द्वारा अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिए गए। उन सुझावों को विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास सहर्ष स्वीकार करते हुए उसे लागू करने का भरोसा भी दिलाया ।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में शांति मंत्र के साथ सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में काफी संख्या में माताओं की उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।


