




स्थानीय माँ सायंस इंस्टिट्यूट द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में श्रेष्ठ अंकों (गणित में डिस्टिंक्शन) से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया । कुल 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें गणित में 99 अंक प्राप्त करने वाले मृतुन्जय गिरि भी शामिल रहे । पुरस्कार वितरण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू तथा अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ उदय शंकर ओझा, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद एवं एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार वर्मा ने किया जबकि अभिनंदन संस्था के संरक्षक डॉ मनोज कुमार वर्मा 'संकल्प' ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुराग शर्मा ने किया ।
पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी एवं गणित का प्राप्तांक इस प्रकार है : 1. मृतुन्जय कुमार गिरि (99) 2. आदर्श श्रीवास्तव (95) 3. आनंद कुमार (95) 4. अंकित कु राम (95) 5. रिंकू कुमारी (95) 6. अमित प्रसाद (94) 7. अभिषेक कुमार (94) 8. शुभम कुमार (94) 9. अभिषेक कु साह (94) 10. सोनाली कुमारी (93) 11. हर्षित कुमार (93) 12. अभिषेक कु सिंह (92) 13. राहुल कुमार (92) 14. बादल कुमार (92) 15. रौशन कुमार (91) 16. धनञ्जय कुमार (90) 17. नीतीश कुमार (90) 18. अभिषेक कुमार (89) 19. अभिजीत प्रसाद (89) 20. रूपेश कु यादव (86) 21. निशा कुमारी (86) 22. अंकित साह (84) 23. प्रसुन्न कुमार सिंह (82) 24. विशाल कुमार (82) 25. मोनू कु सिंह (81) 26. अमरजीत कु प्रसाद (80), 27. हरिओम कु त्रिवेदी (78), 28. चंदन कुमार (77), 29. नीतीश कुमार यादव (75)
डॉ. मनोज कु. वर्मा 'संकल्प'
संस्थापक / संरक्षक
