


युवाओं के समुचित विकास के लिए हमेसा कार्यरत रहने वाली संस्था माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष वर्ष भी ब्रिलिएंट माइंड ऑफ सारण 2022 क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के जलालपुर, बनियापुर, नगरा व आस-पास के प्रखंडों में वर्ग 08, 09 व 10 के 30 विद्यालयों में लगभग 3200 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता के संचालन की भूमिका निभा रहे वायु सेना के जवान अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर संगठन के सदस्यों, विद्यालय के प्रबंधकगण एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।


