Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedमाँझी विधानसभा क्षेत्र के 50 हजार लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने...

माँझी विधानसभा क्षेत्र के 50 हजार लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य। विधायक

माँझी विधानसभा क्षेत्र के 50 हजार जरूरतमंद लाभार्थियों को सरकारी राशन कार्ड उपलब्ध कराने का विधायक का अभियान जारी है। शुक्रवार को माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने जैतपुर पंचायत भवन में आयोजित शिविर में आसपास की तीन पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों को नया राशनकार्ड उपलब्ध कराया। इससे पहले नसीरा बलेसरा तथा इनायत पुर आदि पंचायतों में उन्होंने शिविर लगाकर राशन कार्ड वितरित किया था। ताजपुर में आयोजित शिविर में उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लाभार्थी ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन करके आसानी से नया राशनकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राशन के उठाव से लेकर वितरण तक कि गड़बड़ी पर उनकी नजर है तथा लाभार्थी को उनके हिस्से का निर्धारित अनाज उचित मूल्य पर दिलाने के लिए वे संकल्पित हैं। तथा किसी भी कीमत पर लाभार्थी के साथ हकमारी नही होने देंगे। शिविर में विधायक के साथ अनेक गणमान्य लोग तथा सैकड़ों लाभार्थी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments