Home Uncategorized माँझी के ताजपुर पंचायत पहुँचे सारण के डीएम ने चार कर्मियों के...

माँझी के ताजपुर पंचायत पहुँचे सारण के डीएम ने चार कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक। पीओ को शो कॉज

0
160

माँझी। माँझी के ताजपुर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की जांच करने पहुंचे सारण के डीएम राजेश मीणा ने चार कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी तथा पीओ को शो कॉज किया। डीएम ने स्थानीय पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी आरटीपीएस ऑपरेटर तथा पीआरएस के वेतन तथा मानदेय पर तत्काल रोक लगाए जाने की जानकारी दी। डीएम ने पंचायत की नली गली तथा नल जल योजना तथा सड़क निर्माण आदि चल रही योजनाओं की जांच की तथा पंचायत मद से जारी विकास योजनाओं पर संतोष प्रकट किया। डीएम ने पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह में निर्मित नल जल योजना की टँकी पर पहुंचकर जबरन कब्जा जमाने वाले पंच सदस्य जीतन सिंह को तत्काल टावर स्थल खाली कर टँकी को वर्तमान वार्ड सदस्य को हस्तानांतरित करने का निर्देश दिया तथा ऐसा नही करने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी दी। पंचायत की राशि से ताजपुर एकमा सड़क किनारे बन रहे नाला का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद जदयू नेता निरंजन सिंह ने डीएम से मिलकर ताजपुर एकमा जर्जर सड़क कर शीघ्र निर्माण की मांग की। हरेन्द्र महतो कुशवाहा ने ब्यापार मंडल द्वारा धान की खरीद करने तथा ताजपुर में अनुदानित दर पर मिलने वाला खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की। निरीक्षण में डीएम के अलावा डीसीएलआर पुष्पेश कुमार बीडीओ रंजीत सिंह सीओ धनंजय कुमार मुखिया मनीष कुमार सिंह तथा माँझी के उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह सहित अनेक ग्रामीण आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here