

माँझी के इण्डियन बैंक में पासबुक अपडेट व प्रिंटिंग नहीं होने से खाताधारक परेशान हैं। बैंक में महीनों से प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक का प्रिंटर अक्सर खराब रहता है। इस वजह से उपभोक्ताओं के पासबुक अपडेट नही हो पा रहे हैं। संबंधित कर्मचारी उपभोक्ताओं से प्रिंटर खराब होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इस संबंध में लोगों का कहना है कि उनके पासबुक में राशि अंकित नही होने के कारण उन्हें सरकारी या गैर सरकारी कार्यों में परेशानी होती है। खराब पड़ी प्रिंटर मशीन को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि प्रतिदिन लाखों की जमा निकासी करने वाले इण्डियन बैंक में पासबुक प्रिंट कराने के लिये उपभोक्ता आग्रह करते रहते हैं। मगर इण्डियन बैंक के कर्मी प्रिंटर खराब होने का बहाना बनाक पासबुक प्रिंट नही होगा कहकर भगा देते हैं।
शाखा प्रबंधक से बात करने पर वे कैशियर से बात करने और कैशियर से बात करे पर प्रबंधक से बात करने की नसीहत दी जाती है।

