
व्यापार मंडल प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया। प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य के कुल बारह पदों के लिए आज प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार प्रथम किसान वर्ग के सदस्य पद के लिये मालती देवी,रामेश्वर प्रसाद,छठु माँझी, बलिराम सिंह,अजय सिंह,कमता प्रसाद ने तथा द्वितीय पैक्स वर्ग सदस्य पद के लिए संतोष सिंह, मिन्टू यादव ने नामांकन दाखिल किया।
एआरओ नीरज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार राजन ने बताया कि 19 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी तथा 26 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 4 नवम्बर को चुनाव होगा तथा उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुरेन्द्र सिंह के समर्थको की भीड़ लगी रही।


