
जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा एवम् पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 08.03.2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2022 के अवसर पर पुलिस केंद्र, छपरा के मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा समाज एवम् सरकारी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, जीविका की दीदियों तथा महिला पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


