बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के तख्त भिट्ठी गाव मे तीन बाईक पर सवार असमाजिक तत्वों ने दरवाज़े पर इट पत्थर से हमला करते महिला के साथ गाली गलौज मारपीट किए जाने का मामला दर्ज कराई गयी है।
घटना के संबंध मे पीड़ित महिला कमलावती देवी ने प्राथमिकी मे बताई है कि देर रात्रि मे शराब के नशे मे तीन मोटरसाइकिल पर सावार युवक आर्केष्ट्रा देख कर आ रहे थे ,जिसमे बालेश्वर कानू रवी साह और बालेश्वर का दो लड़का सहित अन्य असमाजिक तत्व दरवाज़े पर रुक कर गाली गलौज मारपीट करने ,लगे वही जान मारने की धमकी दिया है।मामले मे पुलिस अनुसन्धान कर रही है।
महिला के साथ गाली – गलौज, मारपीट का मामला दर्ज
RELATED ARTICLES