


आज दिनांक 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेता ममता एवं अनीषा के द्वारा छपरा शहर के 44 नंबर ढाला हुस्से छपरा के समीप संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र पर महिलाओं एवं बच्चियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा पूर्व वार्ड कमिश्नर डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राप्त सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया इस अवसर पर अनिशा और ममता ने कहा कि महिलाएं सब के स्वास्थ्य की चिंता करती है पर खुद हमेशा बीमार रह जाती हैं और अपने स्वाथ्य कि चिंता नहीं करती है जबकि सबसे ज्यादा जरूरत है उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की क्योंकि वह स्वस्थ रहेंगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा और परिवार स्वस्थ रहेगा तो देश सशक्त बनेगा।।।
इस अवसर पर गौरी गिरजा अनु बर्षा सहित दर्जनों छात्राएं एवं महिलाएं उपस्थित थी।।।।


