
बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से महाशिवरात्रि 1 मार्च मंगलवार 2022पर भव्य शिव विवाह शोभायात्रा निकाली जाएगी। आम सभा मंदिर परिसर में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।हर 2 वर्षों के बाद समिति का नए सिरे से चुनाव किया गया अगले 2 वर्षों के लिए अरुण कुमार सिंह को अध्यक्ष बाकी सभी पुराने पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे। पुराना कार्यकारिणी बनी रहेगी उसके साथ कार्यकारिणी में जिन नए सदस्यों का चुनाव हुआ ।केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित कुमार, जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष राय उर्फ झरीमन, संजय राय, अभय कुमार ,शुभम सागर विजय मास्टर, ऋषभ राज गुप्ता, जयशंकर सिंह, बांके राय, अवधेश राय, राकेश बाबा, श्रीकांत, अभिमन्यु वैगरह लोगों को सम्मिलित किया गया। संस्थापक अरुण पुरोहित ने छपरा वासियों से इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।

