
छ्परा रामजयपाल महाविद्यालय के मजहरुल हक पुस्तकालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें महाविद्यालय के विविध संकाय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । महाविद्यालय के प्राचार्य इरफान अली ने बताया कि प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा चार दिनों तक ये प्रतियोगिताएं जारी रहेगी जिसमे बिभिन्य तरह के आयोजन किया जाएगा डॉ अमित रंजन एवम डॉ प्रो, तोशी ने कहा कि रामजयपाल महाविद्यालय बच्चों के बहुआयामी विकास के लिए प्रतिबद्ध है समय समय पर इस तरह के आयोजनों को करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों सांस्कृतिक गतिविधि के प्रति जागरूकता बढ़े और यह आयोजन इसी कड़ी में है । कार्यक्रम की संयोजक संस्कृत विभाग की डॉ तोषी ने कहा कि बच्चों का उत्साह उल्लेखनीय है और सभी रंगोली एक से बढ़कर एक हैं । इस अवसर पर डॉ जितेंद्र,डॉ बल्लभ,डॉ शयान,डॉ केसरी,डॉ गरिमा मदान आदि की उपस्थिति रही।


