Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedमहाराजगंज क्षेत्र सारण के साथ-साथ पटना एवं देश के हर हिस्से से...

महाराजगंज क्षेत्र सारण के साथ-साथ पटना एवं देश के हर हिस्से से रेलवे से जोड़ने का मेरा प्रयास रहेगा -जनार्दन सिंह सिग्रीवाल



देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री का मैं आभारी रहूंगा कि ट्रेनों का परिचालन मेरी मांगों के अनुरूप करने का काम किया- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जो मांग अपने संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव के विषय में विगत दिनों रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेन संबंधित ठहराव एवं परिचालन के संबंध में एक ज्ञापन देने का काम किया था रेल मंत्री ने उसी समय उसे अपने विचाराधीन रखने का काम किया और तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मेरे मांग से संबंधित विषय पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया आज उसी मांग के अनुरूप ट्रेन नंबर 12529/30, पाटलिपुत्र लखनऊ 30 तारीख से एकमा इसका ठहराव होगा ट्रेन नंबर 15909/10 डिब्रूगढ़ लालगढ़ इसका ठहराव एकमा में 11.6 2023 से होगा, ट्रेन नंबर15079/80 पाटलिपुत्र गोरखपुर इसका ठहराव राजापट्टी 1.6. 2023 से होगा ट्रेन नंबर 15027/28 हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर इसका का ठहराव 4.6 .2023 से होना निश्चित हुआ है,15079/80 पाटलिपुत्र गोरखपुर श्यामकौडिया स्टेशन पर 10.6.2023 को, इन सभी ट्रेनों का ठहराव एवं परिचालन आरंभ हो जाएगा, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि अभी बहुत सी ऐसी ट्रेनो का मांग किया गया है जो बहुत जल्द उनके क्षेत्र से बिहार के कोने कोने को एवं देश के कोने कोने को जोड़ा जाएगा उनका प्रयास जारी है उन्हें अपने देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री पर पूर्ण विश्वास है उनके संसदीय क्षेत्र को देश के हर कोने-कोने से जोड़ा जाएगा, पूरे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ सारण की जनता भी रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री की आभारी है कि उनकी समस्याओं एवं मांगों पर ध्यान देते हुए अभिलंब कार्रवाई करते हुए रेल मंत्री ने उनकी मांगों को मांगने का काम किया है इसके लिए पूरी महाराजगंज की जनता उनका आभार प्रकट करती है ट्रेनो के परिचालन शुरू हो जाने से महाराजगंज के साथ-साथ सारण क्षेत्र की जनता को भी लाभ होगा।
बलवंत सिंह,
जिला मीडिया प्रभारी,
द्वारा
श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सांसद महाराजगंज लोकसभा।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments