Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedमशरक के होली मिलन समारोह में होली एक्सप्रेस पेपर का हुआ बिमोचन

मशरक के होली मिलन समारोह में होली एक्सप्रेस पेपर का हुआ बिमोचन

◆ मशरक में पत्रकार और पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह सम्पन्न

◆ होली विशेषांक अखबार का किया गया विमोचन

मशरक (सारण)
प्रखंड के मशरक स्थित राज लक्ष्मी मैरेज हॉल में बुधवार को जिले के पत्रकारों और पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली विशेषांक अखबार का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार, बुद्धिजीवी, कवि और समाजसेवी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । प्रत्येक वर्ष की भांति होली एक्सप्रेस नामक विशेष वार्षिक अखबार और भोजपुरी शुभ गोहावली व कहिया भईल बिहान नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर जिले के नामचीन बुद्धिजीवी, पत्रकार, कवि, समाजसेवी को अंगवस्त्र स्वरुप शॉल भेंट कर के सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मसरख बीडीओं मो. आशिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्र. सिंह, शुफी संत डाॅ जौहर साफियावादी, डाॅ. जयकांत सिंह जय के उपस्थिति में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सारण समेत मशरक की गौरवशाली परंपरा को इस आयोजन ने गौरवांवित करने का कार्य किया है। उन्होंने इसे कारवां की शक्ल देने के लिए आयोजक कर्ता पत्रकार दिनेश कुमार सिंह एवं टिम को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार यादव, जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष भूषण सिंह साधु, वनविभाग के फौरेस्टर लव कुमार राय ने समाज में विशेष योगदान रखने वालें लोगों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को भोजपुरी धुन के नामचीन हस्तियों में शुमार जिले के कलाकार उदय नारायण सिंह, जिला पार्षद व लोक गायिका पुष्पा सिंह, हास्य व्यंग्य कलाकार सतेंद्र दूरदर्शी, जेपी यादव, बिक्की बबुआ, मनिष मसरखिया की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि मसरख बीडीओं मो. आशिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्र. सिंह, भोजपुरी के प्रोफेसर डाॅ. जयकांत सिंह जय, भाजपा नेता हरनरायण सिंह, समाजसेवी चन्द्रमा सिंह चन्द्रकेत नारायण सिंह तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, संजीव कुमार, समिति सदस्य डाॅ. पीके परमार, योगेन्द्र प्रसाद, पप्पु सिंह सिग्रीवाल, चंद्रकेत नारायण सिंह, डाॅ अवनिन्द्र शरण, बिजू मुन्नी, संतोष कुमार सिंह, रजनीश रंजन तिवारी सहित, प्रो. भूपेश भीम अरुण तिवारी, प्रमोद सिंह, सुभाष प्रसाद, नागेंद्र कुमार ओझा, नवल किशोर यादव, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, एन.के नवल, रंजन श्रीवास्तव, चंदन कुमार चंचल, धर्मेंद्र कुमार, राणा सिंह, अवधेश वर्मा, विक्रम राज, कुलदीप महासेठ, कामेश्वर सिंह, विपिन मिश्रा, देवेंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, पंकज श्रीवास्तव, मनोज सिंह सेंगर, संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पंकज कुमार पांडेय, हरि किशोर सिंह, विरेश सिंह, मनजीत सिंह, बसंत सिंह, उदय नारायण सिंह, अनिल कुमार शर्मा, नवीन कुमार सिंह, संत कुमार गोस्वामी, चंदन प्रताप सिंह, रजनी शांडिल्य, रविंद्र सिंह राजन, समेत जिले और प्रखंडों से आये सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments