
छपरा में उपनयन संस्कार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को लगी गोली, मामला जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव की है, निशा उपाध्याय स्टेज शो प्रोग्राम कर रही थी, उसी वक्त हर्ष फायरिंग के दौरान निशा उपाध्याय के पैर में गोली लग गई, घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है, जिन्हे तुरंत ही पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका ऑपरेशन के बाद उनके पैर से गोली निकाली गई है, घटना को लेकर बताया जाता है की बिरेंद्र सिंह के यहा उपनयन संस्कार का मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान वहा मौजूद युवक द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, जिसमे निशा उपाध्याय जख्मी हुई है,


