
कुण्ड महायज्ञ 24 फरवरी को:-
सारण जिले के डोरीगंज स्थित धार्मिक नगरी चिरांद के अतिनिकट ग्राम भैरोपुर में चौरसिया समाज के कुलदेवता माने जाने वाले बाबा शोखा सम्भु नाथ की आराधना के लिए भव्य कुण्ड महायज्ञ समारोह आयोजित किया जा रहा है।


सनातन धर्म के वेद पुराणों में वर्णित भगवान शिव के रूप में पूजे जाने वाले बाबा शोखा शम्भु नाथ की अराधना के लिए परम्परागत तरीके से कुण्ड-महायज्ञ का आयोजन किया जाता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश चौरसिया और सदस्य राजकिशोर चौरसिया, ऋतिक चौरसिया आदि ने बताया कि 3 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ नेवतन के साथ शुरू हो चुका है,
22 फरवरी बुधवार से 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम हरिनाम कीर्तन होना है, 23 फ़रवरी गुरुवार के दिन अखण्ड अष्टयाम का पूर्णाहुति होगा।
इसके साथ ही अगले दिन 24 फरवरी शुक्रवार को भव्य कुण्ड महायज्ञ का आयोजन बड़े ही धूम धाम से होगा।


मान्यताओं के अनुसार सनातन संस्कृति में यज्ञ का विशेष महत्व है, जिस से वैश्विक वातावरण पवित्र एवं विशुद्ध होता है और, सम्पूर्ण चराचर जीव सुखमय जीवन जीते हैं।
सदस्यों के अनुसार इस कुण्ड महायज्ञ में अनुमानित 20 से 25 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे।
महायज्ञ में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए शाम 5 बजे से प्रसाद रूपी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
