
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद ने बताया की जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 2 कार्यक्रम पदाधिकारी तथा 12 स्वयंसेवकों का नाम मांगा गया है। इनमें 6 पुरुष तथा 6 महिला स्वयंसेवक शामिल हैं। माननीय कुलपति महोदय प्रो. फारूक अली ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। कुलपति महोदय ने कहा कि इस तरह के शिविर से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस तरह के कैंप से उन्हें भविष्य में काफी लाभ प्राप्त होगा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीन जिले आते है जिनका प्रतिनिधित्व इस शिविर में रहेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में इस तरीके से शिविर का आयोजन होता रहता है जो स्वयंसेवकों के विकास में महती भूमिका निभाता है।

