
गौरव कुमार, मुंगेर


भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे राजीव प्रताप रूढ़ि बुधवार को मुंगेर पहुंचे. जहाँ उन्होंने एजेंडा 2025 के लिए लोगों से जन संवाद किया. इसलिए दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ि ने बिहार सरकार, लालू प्रसाद यादव, आनंद मोहन और मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर कटाकक्ष किया. उन्होंने कहा की आज बिहार देश भर में सबसे पिछड़ा हैं। वहीं बातों बातों में उन्होंने कहा की बिहार में ज़ब सरकार की सत्ता जाने लगती हैं तो यहाँ जातिगत गिनती शुरू कर दी जाती हैं। लेकिन अब बिहार को बदलने की ज़रूरत है. नीतीश सत्कार पर हमलावर होते हुए कहा की अब सरकार को डर सताने लगा हैं इसलिए आंनद मोहन जो उनके मित्र हैं उन्हें जेल से निकाला गया. आज 4 करोड़ लोग बिहार को छोड़ कर देश भर में चौकीदार से लेकर एसपी डीएम बने हैं लेकिन बिहार में लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जाती हैं। लालू नीतीश पर हमला करते हुए कहा की आज दो लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया हैं. बिहार वर्तमान में सिर्फ गोदाम और बाजार बन गया हैं. देश के अलग अलग राज्यों में कारखने हैं जो सुई, कपड़ा, चप्पल, गाडी बनाते है और इनको बिहार ला कर गोडम में रखा जाता हैं.. यहाँ से पैसा कमा कर अन्य राज्यों में लगाया जाता हैं. राज्य की तरक्की के लिए यहाँ एक फाइव स्टार होटल, अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बड़े कारखाने या बिल्डिंग तक नहीं हैं. वहीं उनको सुनने आई बड़ी तादाद की भीड़ ने जम कर राजीव प्रताप रूढ़ि को सम्मान दिया. लेकिन एक बात जो दिखी के अपने दौरे में उन्होंन ख़ुद को बिहार का अगला मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया.


