Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedभारतीय सेना के क्रांतिकारी विचारों के जनक महान क्रांतिकारी कैप्टेन शिवजी प्रसाद...

भारतीय सेना के क्रांतिकारी विचारों के जनक महान क्रांतिकारी कैप्टेन शिवजी प्रसाद जी की 11वीं पुण्यतिथि पर स्कूल प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

कैप्टेन शिवजी प्रसाद की 11वीं पुण्य तिथि CSP इंटरनेशनल स्कूल घेघटा में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टेन शिवजी प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण विकास परिषद के जिला अध्यक्ष डॉo अशोक कुशवाहा वरीय नेता जदयू ने महान क्रांतिकारी कैप्टेन शिवजी प्रसाद को युद्ध कौशल का जानकार के साथ ही एक सच्चे और सरल व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होंने कहा कि 1962 एवं 65 में भारत चीन युद्ध में बहादुरी के लिए उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने अदम साहस एवं वीरता के लिए सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि समाज किसी भी दशा में जाए, राजनीति अपनी करवट किसी भी तरफ ले मगर सच यही है कि सैनिकों की उंगली ट्रिगर पर होती है, तभी हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसीलिए उनके वीरता को प्रत्येक नागरिक सम्मान करें तथा उनके विचारधाराओं पर चलें तभी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्कूल के निर्देशक भूतपूर्व सैनिक जनार्दन प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय कैप्टेन शिवजी प्रसाद अपने संघर्ष के दिनों से लेकर जीवन के अंतिम दिनों तक अपने ईमानदार तथा उत्कृष्ट आचरण से सबके दिल में जगह बनाते रहें। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अजीत कुमार सिंह, सत्यदेव प्रसाद, सुजीत कुमार सिंह, मनोरमा सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, मनीषा सिंह, लालसा देवी, जिला मुख्य प्रवक्ता परमजीत सिंह कुशवाहा, शोध विद्यार्थी संगठन के छात्र नेता परमेन्द्र कुमार सिंह, सोनू कुमार, झिसी सिंह, ललिता कुमारी, पूजा कुमारी, चीकू सिंह स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राएं इत्यादि ग्रामीण जनता ने महान क्रांतिकारी कैप्टेन शिवजी प्रसाद जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments