
छपरा भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना दिवस पे छपरा के शाखा 1में आज शाखा प्रबंधक राम सुदर्शन सिंह के द्वारा केक काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। वही एलआईसी के 67वां स्थापना दिवस के मौके पर ब्रांच वन के शाखा प्रबंधक राम सुंदर सिंह ने सभी ब्रांच के अधिकारियो, कर्मचारियो एवम अभिकर्ताओं को बधाई भी दी एवम ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का संकल्प लिया और कहा कि इस अवसर पर एलआईसी बेहतर से बेहतर काम कर रही है और आगे भी ग्राहकों के लिए बेहतर काम का लक्ष्य रखा गया है हालाकी इस बार से एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई अत्याधुनिक तकनीकी से लोगों का बीमा करने जा रही है जो पेपर लेस होगा जिसकी शुरुआत भी की जा चुकी है हालांकि इस पेपरलेस बीमा का नाम आनंदा है जो कि ऑनलाइन ग्राहकों का बीमा इसके माध्यम से किया जा रहा है जिससे इस बार का एक लक्ष्य रखा गया है। जिसका नाम है “इस बार 5 लाख के पार “
वही इस आज के स्थापना दिवस में मौजूद शाखा प्रबंधक और विकास अधिकारी संतोष कुमार विवेक कुमार तरुण कुमार मिथिलेश झा मोहम्मद कलामुद्दीन,सुजीत कुमार,नीतू सिंह,नम्रता मिश्रा शालिनी,मेखला,सुरभी सुप्रभा,अनुराधा,श्वेता सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद थे


