Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedभारतीय कम्यूनिस्ट सारण जिला परिषद की बैठक का.के एन सिंह की अध्यक्षता...

भारतीय कम्यूनिस्ट सारण जिला परिषद की बैठक का.के एन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई

भारतीय कम्यूनिस्ट सारण जिला परिषद की बैठक का.के एन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया की भयंकर महंगी एवं बेरोजगारी के खिलाफ आवारा पशुओं से किसानों के फसल को बचाने हेतु तथा किसान समस्या निधि एवम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को दुगुना करने के लिए भाकपा 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
बैठक में पार्टी सदस्यता भर्ती अविलंब गांव गांव में ले जाने का भी फैसला लिया गया।
बैठक में एक प्रस्ताव के जरिए जिला प्रशासन को आगाह किया गया कि वह अपराध नियंत्रण की दिशा में करवाई करे अन्यथा तीव्र जन आंदोलन के दंश को झेलने के लिए तैयार रहे।
बैठक में भाकपा राज्य सचिव का.रामनरेश पाण्डे,जिला सचिव रामबाबू सिंह, के एन सिंह,शिवजी दास,नागेंद्र राय हरिबलभ सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा ,प्रो रजाक हुसैन, अर्जुन मांझी, पप्पू सिंह श्री भगवान तिवारी, सुरेश वर्मा,दिलीप बर्मा,राजेश कुमार, जय नारायण सिंह मोहन राय,नंदकुमार गिरी, सुग्रीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments