
भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हर घर तिरंगा लहरा कर देश हित के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय तारकेश्वर चौधरी, स्वर्गीय गौरी शंकर चौधरी, एवं स्वर्गीय पशुपतिनाथ पाठक के सुपुत्र फणींद्रनाथ पाठक, इन सभी लोगों के घर पर तिरंगा लहराया गया एवं इन लोगों के घर की मिट्टी ली गई, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम से सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर वालों को फूलों का माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को छपरा ,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित माननीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, जिला मंत्री सत्य सिंह, मंत्री अनूप यादव, मंत्री चंदू सिंह, नगर उपाध्यक्ष शालू मिश्रा, विक्की श्रीवास्तव ,शत्रुघ्न चौधरी, मीडिया प्रभारी पिंटू सिंह, कार्यालय प्रभारी पीडी बाबा आदि प्रभारी गणमान्य उपस्थित रहे।



