
जिसके चलते स्थानीय लोगो मे दिख रही है नाराजगी
कई वर्ष बाद वार्ड 39 में बना यह सड़क सड़क के एक तरफ नाले का निर्माण नहीं कराए जाने से नाराज हैं मोहल्लेवासी
विधायक कोष से निर्मित वार्ड 39 की नवनिर्मित सड़क का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन


छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने वार्ड 39 में नवनिर्मित सड़क का आज किया विधिवत उद्घाटन वही अगर बात करें सर के दोनों तरफ नालों की तो भाजपा विधायक डॉ सेन गुप्ता के द्वारा सौतेलेपन व्यवहार करने का स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप क्योंकि विधायक फंड से बने इस सड़क निर्माण में सिर्फ एक तरफ ही नाले का निर्माण कराया गया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है वही बता दें कि इस बात को लेकर लोगों के द्वारा एक आवेदन नगर निगम के आयुक्त को दिया गया है ताकि बचे हुए सड़क किनारे एक तरफ और नाला बनाई जा सके वही नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द बचे हुए सड़क किनारे नाले का निर्माण कराया जाएगा।
वही आज के इस सड़क उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ उदय पाठक,अमरजीत राय,कार्यवाहक डिप्टी मेयर नागेंद्र राय,एवम डिप्टी मेयर प्रत्यासी राजेश फैशन संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।


