
छपरा में आज भाजपा नेताओं के द्वारा धिक्कार मार्च का आयोजन कर विरोध मार्च किया गया वही बिहार में चल रहे चाचा भतीजे के सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई
डीएम कार्यालय में सैकड़ों भाजपा नेताओं ने जाकर अपना ज्ञापन सौंपा
आज भाजपा के नेताओं के द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ धिक्कार मार्च निकाला गया। जिसमें भाजपा के सैकड़ो नेताओं के द्वारा शहर में विरोध प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं जिला के भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षकों की मांगों को रखते हुए उन्होंने आगे कहा की साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख नौकरी देने का वायदा किया था जिसे पूरा नहीं कर सके।
वही आपको बता दें कि इस धिक्कार मार्च का मुख्य उद्देश्य वित्त रहित शिक्षा के समाप्त होने और बढ़ते अपराध के खिलाफ किया गया।
इस प्रदर्शन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।


