
भगवान श्री कृष्ण का छठी यार महोत्सव छपरा के महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आचार्य अमरीश जी, आचार्य रंगनाथ त्रिपाठी, आचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा प्रोफेसर आशुतोष जी डॉक्टर अरुण पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण वंदना के साथ प्रारंभ किया गया महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर परिसर में पांच दिवसीय कृष्ण झूलन उत्सव के समापन पर विभिन्न स्कूलों , कोचिंग संस्थान ग्रामीणों बच्चों जिन्होंने 5 दिनों तक झांकियां प्रस्तुत की उन्हें पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि राखी गुप्ता वरुण प्रकाश राजा अनिल कुमार सिंह नवीन कुमार मन्नू ने मेडल , कप देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार अमित एंड पार्टी को ,होली पॉइंट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कृतिका कुमारी वर्षा कुमारी संध्या कुमारी को द्वितीय पुरस्कार लायंस क्लब के श्री गंगौत्री प्रसाद अधिवक्ता आदित्य अग्रवाल, राजेश डावर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव राजू सिंह सुधाकर प्रसाद संतोष ब्याहुत ने प्रशस्ति पत्र के साथ ने प्रदान किया गया। सभी बच्चों को मंदिर समिति के संरक्षक मदन मोहन सिंह, सचिव परशुराम राय पूर्व मुखिया, उपाध्यक्ष राजकुमार राय, सारण आईटीआई डायरेक्टर विनोद सिंह, वार्ड पार्षद विक्रम सिंह, ने बारी बारी से मेडल प्रदान कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। अतिथि नूतन देवी ,कृष्ण कुमार वैष्णवी को मंदिर के सचिव ने माला पहनाकर स्वागत किया ।मंच संचालन कोषाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, अरुण पुरोहित संयोजक ने किया अरुण पुरोहित ने बताया संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए विलुप्त हो रही झुलन उत्सव परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए 2014मे महर्षि दधीचि आश्रम से यह परंपरा शुरू की गई जो आज 2022 में छपरा शहर के लगभग 25-30 मंदिरों में इसका विस्तार हुआ । आज से 50 वर्ष पूर्व छपरा का झूलन उत्सव देखने के लिए प्रदेश के बाहर से भी लोग आते थे ।लायंस क्लब के आदित्य अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सुधाकर प्रसाद के द्वारा लाए गए कॉपी पेंसिल का वितरण पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एसडीएस एवं पार्षद उदय प्रताप सिंह मुन्ना ने किया । इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी पूर्व वार्ड आयुक्त केदारनाथ सिंह, वाटर राय सरपंच, मुकेश राय,राजा ,पवन,जिकेश छोटू मौजूद रहे। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोगों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। वही काठिया बाबा के मंदिर वृंदावन से आए हुए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति की गई और लगभग 5000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान श्री कृष्ण को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया आए हुए अतिथियों का स्वागत लक्ष्मी नारायण गुप्ता जिला मंत्री,रितेश कुमार गुप्ता वगैरह कर रहे थे। वैष्णव संप्रदाय के राम अयोध्या शहर ठाकुरबारी राम जानकी मंदिर सोनारपट्टी में भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोगों ने भजन कीर्तन का आनंद ले प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही साथ जयराम दास की मठिया सत्यनारायण मंदिर ,सांवरिया मंदिर गुदरी राय चौक, दाऊजी का मंदिर बटुकेश्वर नाथ मंदिर दौलतगंज, साह बनवारीलाल पंच मंदिर गुदरी बाजार सहित अनेक लोग अपने घरों में भी छठीयार उत्सव मनाया।


