Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorizedबड़ा हादसा होते होते टला जा सकती थी कई लोगों की जानडबल...

बड़ा हादसा होते होते टला जा सकती थी कई लोगों की जानडबल डेकर पूल निर्माण लोगो के लिए बन रहा अभिशाप

बड़ा हादसा होते होते टला जा सकती थी कई लोगों की जान
डबल डेकर पूल निर्माण लोगो के लिए बन रहा अभिशाप
छपरा में बन रहे डबल डेकर के कर्मचारियों की लापरवाही से जा सकती थी कई लोगों की जान बीच सड़क पर ही भड़भड़ा कर गिर पड़ा बिम्म, भारी भड़कम इस बीम के गिरने से स्थानिए लोगो एवम राहगीरों में काफी डर का माहौल बना हुआ है वही बता दे कि करोड़ो की लागत से बनने वाला यह डबल डेकर पूल का कार्य काफी लापरवाही भड़ा है आये दिन कुछ न कुछ घटनाये होती रहती है स्थानीय लोगो का जीना मुश्किल होता चला जा रहा है डबल डेकर के इस लापरवाही भरे कार्यो से लोगो मे काफी आक्रोश फैलता नजर आ रहा है शहर की स्थिति इनके द्वारा नारकीय बना दिया गया है आम जनता के सुविधाओ को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है कई बार स्थानीय लोगो के द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन प्राथमिकी होने की से सभी चुप हो जाते है और इन सभी के द्वारा लापरवाही और बेढंग तरीके से कार्य को चुपचाप देखते रहने को मजबूर है।
वही आज पॉलिस लाइन के नजदीक बीच सड़क पर सैकड़ो टन का बिम्म का अचानक गिर जाना काफी लापरवाही दिखा हालांकि इसे आनन फानन में तुरत बड़े मशीन को लेकर उठा भी लिया गया लेकिन जिस तरह से ये सड़क पर गिरी उससे हो सकता था बड़ा हादसा कई लोग इसके शिकार हो जाते।
इस बरसात के मौसम में बताते की डबल डेकर के द्वारा लगभग दो किलोमीटर तक सड़क गड्ढे और नालियो में इनके द्वारा तब्दील कर दिया गया है स्थानीय लोग डर डर जीने को मजबूर है,छात्रों का पठन पाठन का भी कार्य लगभग बाधित हो चुका है कारण पूल निर्माण कंपनी के कर्मियो के द्वारा आम जनता को आने जाने के लिए रास्ता मुहैया नही कराया गया है।आपको बता दे पूल निर्माण कंपनी के पास से गुजरने वाले नालो का घेराव कर उसे सुरक्षित कर दिया गया है लेकिन मुहहले वासियो को ये सुबिधा नही दी गई जिससे खतरा हमेशा बना रहता है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
जबकि इनके अधिकारियो के द्वारा ये कहा गया था कि बरसात के पहले नालो और सड़कों का पूर्ण मरम्मत कर लिया जाएगा लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नही दिखता।
ऐसे में डबल डेकर पूल का निर्माण लोगो के लिए अब अभिशाप बनता जा रहा है।
सुनिए आम से खास तक लोगो ने क्या कहा,,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments