Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedबॉम्बे जिम की सलेमपुर शाखा में आज एक फ़ूड फॉर फिटनेस सेमिनार...

बॉम्बे जिम की सलेमपुर शाखा में आज एक फ़ूड फॉर फिटनेस सेमिनार का आयोजन किया गया

छपरा: बॉम्बे जिम की सलेमपुर शाखा में आज एक फ़ूड फॉर फिटनेस सेमिनार का आयोजन किया गया. शहर के जाने माने एवं सम्मानित डॉ (मेज) मधुकर और श्री अतुल कुमार (संस्थापक, बॉम्बे जिम) द्वारा इस सेमिनार में फिटनेस और न्यूट्रिशन के कई पहलुओं पर चर्चा की गई और यह भी बताया गया की हम मोटे, फैट या प्रोटीन खाने से नहीं बल्कि कार्बोहाइड्रेट्स (जो की अनाज, फल और मीठी चीज़ों में होता है) ज्यादा मात्रा में खाने से होते हैं. इसी के साथ शहर में पहली बार एक Diet Clinic की स्थापना की घोषणा भी की गई जिसमें लोगों को अपने खाने के शैली में बदलाव लेकर निरोगी और स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी जाएगी।

अतुल कुमार कहते हैं – “हमें यह देख कर बहुत ख़ुशी होती है की अब लोग अपने फिटनेस को लेकर पहले से कहीं ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. बॉम्बे जिम में हम काफी समय से Exercise के साथ डाइट के बारे में भी सलाह दे रहे थे. हमारे काफी मेंबर्स ने सलाह अपनाकर अपनी खाने की शैली में बदलाव लाया है और उसका अच्छा परिणाम उनके फिटनेस लेवल में देखने को मिला है. अब हम चाहते हैं की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा पाएं और इसी सन्दर्भ में डॉ (मेज) मधुकर के साथ मिलकर एक Diet Clinic खोलने का निर्णय लिया है. आज सेमिनार में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे और इसमें हमें बहुत प्रोत्साहन मिला

डॉ (मेज) मधुकर, MBBS. DNB(I). FICMU. ATMO शहर के बहुत ही सम्मानित डॉक्टर हैं और फिटनेस और डाइट के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने NASM, USA से CPT सर्टिफिकेशन भी किया है। अतुल कुमार, बॉम्बे जिम के संस्थापक स्वयं NASM, USA से CPT सर्टिफाइड हैं और हाल ही में उन्होंने K11, मुंबई स्थित देश के सबसे बड़े फिटनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से HPN (Human Performance Nutritionist) का सर्टिफिकेशन किया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments