
माँझी। बुधवार को माँझी में सम्पन्न बीडीसी की बैठक में शामिल होने के लिए पत्रकारों को पहले पत्र भेजकर बुलाने तथा फिर बैठक में पहुँचे पत्रकारों को सदन से बाहर निकालने पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। समिति के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह ने सारण के डीएम राजेश मीणा को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने तथा दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से पत्रकारों की भावना आहत हुई हैं तथा उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने सारण के डीएम से उस नियमावली की सूचना सार्वजनिक करने की मांग की है जिसमें लोकसभा राज्यसभा विधान सभा विधान परिषद तथा जिला परिषद की बैठकों में पत्रकारों को शामिल किये जाने का प्रावधान है लेकिन बीडीसी की बैठकों में उन्हें शामिल होने की अनुमति नही दी गई है। बताते चलें कि बुधवार को माँझी के सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रखंड प्रमुख एवम बीडीओ का हस्ताक्षर युक्त पत्र पत्रकारों को प्रेषित किया गया था। पत्रकारों को भेजे गए पत्र के आलोक में बीडीसी की बैठक में पहुँचे पत्रकारों को यह कहकर बाहर भेज दिया गया कि बैठक में सिर्फ जन प्रतिनिधि ही शामिल होंगे। बीडीओ के इतना कहते ही सदन में मौजूद पत्रकार अपना विरोध दर्ज करा कर सभागार से बाहर निकल गए। बाद में बैठक के दौरान महम्मदपुर के बीडीसी मो असलम ने इस मुद्दे को गम्भीर मसला बताते हुए पत्रकारों को उक्त बैठक में शामिल करने का प्रस्ताव पारित कराने की मांग की।


