


छपरा । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक चुनाव के संपर्क अभियान में राज्य संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार यादव एवं महासचिव पद के प्रत्याशी भोट चतुर्वेदी सहित पैनल के उम्मीदवारों ने मुजफ्फरपुर ,दरभंगा और सहरसा जिले मे शिक्षकों से मिलकर संपर्क स्थापित किया ।संपर्क अभियान के दौरान शिक्षकों में गजब की उत्साह देखने को मिली सभी जगह से एक ही संदेश सुनने को मिला कि ,’अभी नहीं तो कभी नहीं’ के तर्ज पर इस परिवर्तन के लहर को प्रभावी बनाते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के कब्जा धारियों का तख्तापलट इस बार निश्चित रूप से करना तय है तीनों जिले के शिक्षकों में गजब की उत्साह देखने को मिली। भोट चतुर्वेदी एवं संजय कुमार यादव के नेतृत्व में इस बार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना में तख्तापलट नजर आ रहा है।जिले के शिक्षकों से अपील किया गया 29 जनवरी को होने वाले मतदान में आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे हमारी जीत सुनिश्चित हो सके। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि बिहार में नियोजित शिक्षकों की हकमारी जो हो रही है आने वाले समय में ऐसी स्थिति नहीं रहेगी ।बिहार सरकार अपनी कही गई वादे से मुकर रही है शिक्षकों का स्थानांतरण ,अंतर जिला स्थानांतरण, राज्य कर्मी का दर्जा और पूर्ण वेतनमान के लिए हम सभी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है।


