Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedबिहार में दंगा करवाना चाहते हैं नीतीश कुमार-तुफैल अहमद कादरी साधु-संतों को...

बिहार में दंगा करवाना चाहते हैं नीतीश कुमार-तुफैल अहमद कादरी साधु-संतों को बिहार आने से रोका जा रहा है -तुफैल अहमद कादरी



बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करेंगे-तुफैल अहमद कादरी।

आज भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी ने शहर के जन्नत पैलेस मे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार दंगा करवाना चाहती है सासाराम में जो दंगा हुआ वह सरकार द्वारा कराया गया था महागठबंधन की सरकार में बिहार शरीफ में भी दंगा कराने का प्रयास किया गया जब तक भाजपा के साथ थे तो बिहार में एक भी दंगा नहीं हुआ एक भी पत्थर रामनवमी में नहीं चला नीतीश कुमार बिहार को जलाना चाहते हैं नीतीश कुमार आठवीं और नौवीं फेल की बात सुनते हैं रामायण और गीता की बातें उन्हें अच्छी नहीं लगती साधु-संतों की बातों से उन्हें परहेज है बिहार को जलाना चाहते हैं इसीलिए वह बागेश्वर धाम वाले नरेंद्र शास्त्री को बिहार आने से रोकना चाहते हैं लेकिन बिहार के अल्पसंख्यक समाज के लोग सारे मुस्लिम समाज के लोग नीतीश कुमार और उनके महागठबंधन के नियत को पहचान चुके हैं आज जो केंद्र में मोदी जी की सरकार चल रही है यही रामराज्य है उत्तर प्रदेश में जाइए राम राज्य है जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां राम राज्य है हर गरीब की चिंता हर गरीब को सुविधा यही तो रामराज है जो मोदी जी कर रहे हैं किंतु नीतीश कुमार बिहार को जलाना चाहते हैं दंगा की आग में झुकना चाहते हैं पीएम मटेरियलनहीं पीएम का मतलब पलटी मार नीतीश कुमार है आज हम सभी मुस्लिम समुदाय के लोग घूम-घूम कर जनसंवाद कर नीतीश कुमार की मनसा अल्पसंख्यक का शोषण, उनकी आवाज को दबाने और बिहार में जो दंगा कराने का प्रयास किया है उसे पूरे बिहार की जनता को घूम घूम कर बताने का काम कर रहे 2024 में नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ हो जाएगा और 2025 में बिहार में कहीं भी नीतीश कुमार का नामो निशान लेने वाले लोग नहीं बचेंगे इनके साथ साथ महागठबंधन का भी सफाया हो जाएगा आज के इस प्रेस वार्ता में मोर्चा के उपाध्यक्ष सरवर जमाल, जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, एवं नगर अध्यक्ष राजेश फैशन उपस्थित थे।।
राजेश फैशन
नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments