Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedबिहार पुलिस सप्ताह 21 से 27 फरवरी तक मनाया जा रहा है...

बिहार पुलिस सप्ताह 21 से 27 फरवरी तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वछता ,खेलकूद,वाद -विवाद ,पौधरोपण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

।आज मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसवारा गड़खा में सैकड़ो छात्राओं द्वारा शराबबंदी पर पेंटिंग की गई ।छात्राओं में इसको लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा था।इनलोगों ने अपने पेंटिग के माध्यम से शराब का उत्पादन ,भंडारण,क्रय -विक्रय एवं सेवन के घातक परिणामों को अपनी कला कृति से उकेरा और पुलिस पदाधिकारियों का दिल जीता।छात्राओं को सारण पुलिस सप्ताह के अंतर्गत कराई गई पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशी कुमारी वर्ग 8 की,द्वितीय पुरस्कार रागिनी कुमारी मूक बधिर बालिका को तथा तृतीय पुरस्कार रूबी कुमारी वर्ग 7 को मिला।और सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कॉपी कलम एवं मेडल दिया गया।इस कार्य क्रम में गड़खा थानाध्यक्ष अमितेश ,एस आई अणिमा राणा,एस आई आशुतोष कुमार सिंह ,ओमप्रकाश यादव समाजसेवी तथा गड़खा थाना के अन्य कर्मियों ने भाग लिया। इसी दरम्यान थानाध्यक्ष महोदय को अंगवस्त्र विद्यालय प्रधान अखिलेश्वर पाठक ने देकर सम्मानित किया इसी प्रकार अन्य पुलिस कर्मियों को विद्यालय स्तर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संचालक विजय कुमार सिंह एवं शशिकांत भारती ने किया तथा गड़खा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के योगदान को सराहा । कार्यक्रम का समापन रामबली सहनी के सधन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments