


छपरा बनियापुर प्रखंड के एमड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली मे सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज ऑफिसर कर्पूरी ठाकुर के सफल संचालन मे बिहार जाति आधारित गणना 2022 का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।जिसमे प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक, प्रगणक चार्ज का प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण 3 जनवरी तक चलेगा।दो दिनों मे पंचायतवार ब्लाक के अनुसार सभी पर्यवेक्षकों,प्रगणको का प्रशिक्षण पुरा कर लिया जाएगा।पहले दिन 405 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया,दूसरे दिन शेष गणना ब्लाक के प्रशिक्षु प्रशिक्षण मे शामिल होंगे।
बीडीओ ने बताया कि बिहार जाति आधारित गणना का प्रथम चरण है,जो 7 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रगणक अपने आवंटित ब्लाक का निर्धारण,नजरिया नक्शा,तथा मकान सूचीकरण का कार्य पुरा करेंगे।जिनके लिए उन्हे आवश्यक समग्री,सहित प्रपत्र, निर्देश पुस्तिका उपलब्ध करा दी गयी है।मौके पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम कृषि पदाधिकारी अभय कुमार बी पी अर ओ तरुण कुमार फिल्ड ट्रेनर शैलेन्द्र पाण्डेय आबिद हुसैन उदय कुमार जे एस एस नरेश चौधरी आस मोहम्मद रामाधार कुमार राजीव पाठक राजू कुमार सहित सभी फिल्ड ट्रेनर व प्रखंड कर्मी शामिल थे।


