Saturday, December 9, 2023
HomeUncategorizedबिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा सारण के द्वारा हुआ एक...

बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा सारण के द्वारा हुआ एक दिवसीय धरना

बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा सारण के द्वारा आज स्वर्गीय गृह रक्षक बिहारी गिरी, चंद्र भूषण सिंह एवं शिव नाथ तिवारी को बालू माफिया एवं बाल सुधार गृह के कैदियों के द्वारा हत्या किए जाने के बाद बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्वयंसेवक संघ एवं जिला के तमाम गृह रक्षकों द्वारा मृत गृह रक्षकों के शोक संतप्त परिवार के आश्रितों को 20 20 लाख मुआवजा एवं एक एक अश्रितो को स्थाई नौकरी देने एवं अन्य मांग किया गया था, किंतु अभी तक उन मूलभूत मांगों के संबंध में स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इन मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस दौरान संघ के अध्यक्ष बिरेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से गृह रक्षा वाहिनी के कई निर्दोष सदस्यों को ट्रक से कुचलकर, चाकू मारकर और अन्य तरीके से हत्या कर दी गई उसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर पत्र के माध्यम से कई मांगे वरीय अधिकारियों के माध्यम से सरकार को भेजा गया है। अगर उनकी मांग को पूरा नही किया गया तो आगे वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले के सभी थाना क्षेत्र से गृह रक्षक शामिल होंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन के वरीय अधिकारियों की होगी।

आज के धरना प्रदर्शन में शामिल संघ के सचिव दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाल सुधार गृह में बाल कैदियों द्वारा जिस तरह से गृहरक्षक चंद्रभूषण सिंह की हत्या की गई उनके हत्यारों की उम्र की सही जांच कराकर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिले के विभिन्न पोस्टों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों का मौसम अनुकूल आवासन, चौकी इत्यादि की व्यवस्था की जाएं।

इस दौरान जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से आए बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्वयंसेवक संघ सदस्य एवं गृहरक्षक के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments