Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedबिहार कैबिनेट से छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी हेतु 134...

बिहार कैबिनेट से छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी हेतु 134 करोड रुपए की योजना पारित, श्रेय लेने की मची होड़

छपरा : छपरा शहर को जल- जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने कुल 134 करोड़ 97 लाख रुपए की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को स्वीकृति प्रदान की है । सरकार ने कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया है । ध्यातव्य है कि बरसात के दिनों में छपरा शहर को जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ता था । विचाराधीन इस योजना की स्वीकृति के उपरांत शहर के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है एवं वे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं । उक्त विषय पर बात करते हुए सारण राजद जिला अध्यक्ष श्री सुनील राय ने बतलाया कि छपरा शहर के लिए यह अत्यंत लोक कल्याणकारी कार्य है जिसका सारा श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को जाता है । यह पूर्णतः बिहार राज्य सरकार की योजना है ।
बिहार सरकार को धन्यवाद देने वाले गणमान्य नागरिकों में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर अमित रंजन, डॉक्टर सेवा यादव, प्रोफेसर डॉक्टर जयराम सिंह, डॉक्टर दिनेश पाल, डॉक्टर रवि राय,समाजसेवी झोझा राय आदि प्रमुख हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments