


पदयात्रा के दौरान लोगों से जो मुझे जानकारी मिलेगी, उनके मुद्दों को जो मैं समझ पाऊंगा उसके आधार पर बिहार के विकास के लिए 10 बड़े क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, कृषि आदि पर एक 10 वर्षीय ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। इस ब्लूप्रिंट के लिए काम जारी है और इसके लिए देश-विदेश से 250 से ज्यादा प्रोफेशनल स्वयं योगदान दे रहे हैं। इसमें ज्यादातर लोग बिहार के हैं। ये लोग देश विदेश में अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।


इसमें ब्लूप्रिंट में बिहार के लोगों की सोच को भी समाहित किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान जब हम हजारों लोगों से मिलेंगे उसके बाद पदयात्रा समाप्त होने के 100 दिन के अंदर सभी लोगों के सोच को इस ब्लूप्रिंट में समाहित कर इसे जारी करेंगे। बिहार की जनता के बीच इस ब्लूप्रिंट को रखेंगे ताकि बिहार के लोग इसे पढ़कर और समझकर आगे का निर्णय ले सकें।
