


जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
छपरा । जदयू जिला कार्यालय सलेमपुर छपरा में जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में विकास पुरुष आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का 71 वाँ जन्मदिन को विकाश दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया।पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सभी समाज के लिए चौमुखी विकास कर विकास पुरूष की श्रेणी में है । इस महान व्यक्ति के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने संकल्प लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे। मौके पर अरशद परवेज मुन्नी जयप्रकाश यादव डाO दिनेश कुशवाहा महेश्वर चौधरी सुरेश सिंह पूरूस्तम सिंह गुड्डा सिंह बाल्मीकि पाठक काजिम रजा रिजवी पशुपतिनाथ पटेल डाO इन्द्रकांत विश्वकर्मा शोभा देवी कुसुम देवी खुशी कुमारी कुसुम रानी शशि गुप्ता मनोज पटेल शम्भू माँझी डाO सी पी सिंह मोहम्मद फिरोज ब्रजेश सिंह संजीव सिंह जहांगीर आलम मुन्ना दिगम्बर तिवारी प्रभाष सिंह आसिफ इकबाल फैजान खान सन्नी रमेश किशन कुशवाहा सद्दाम हुसैन इत्यादि उपस्थित थे

