
एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है आप भी देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे
शहर के व्यस्तम जगह साहेबगंज चौक जहां बिजली के खंभे में करंट लगने से छटपटा रही गाय को बड़ी मशक्कत से स्थानीय लोगों ने बचाया छपरा में बिजली विभाग की लापरवाही सामने नजर आई हालांकि इनके द्वारा चौक चौराहों पर लगाये गए बिजली के खंभों में अक्सर करेंट लगने का डर बना रहता है थोड़ी और देर हो जाती तो नाहक की एक बेजुबान की जान चली जाती
अचानक बिजली के खंभे में गाय के सटने से ओ छटपटाने लगी तभी वहां के स्थानीय लोगो की काफी मेहनत से गाय की जान बचाई गई।


