Friday, September 22, 2023
HomeUncategorizedबिचला तेलपा स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर को स्थानांतरित करने के लिए सदर...

बिचला तेलपा स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर को स्थानांतरित करने के लिए सदर एसडीओ एवं डीएसपी ने मोहल्ले वासियों के साथ की बैठक


छ्परा वर्षो पुराना बिचला तेलपा स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर को किया जाएगा स्थानांतरित और बनेगा भव्य मंदिर।
सर्वसम्मति से मंदिर को उस जगह से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात को लेकर बनी सभी की सहमति बहुत जल्द मंदिर नव निर्माण का कार्य होगा शुरू बता दें की करोड़ों की लागत से बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में मंदिर के चलते हो रही थी कठिनाई जिसको हटाकर बगल में ही शिफ्ट करने की बात तय की गई है सारण जिला अधिकारी के निर्देश पर लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पंचवटी हनुमान मंदिर पुलिस लाइन के नजदीक ही उसे स्थानांतरित किया जाएगा जिसको लेकर डबल डेकर पुल निर्माण के इंजीनियरों के द्वारा जमीन भी अधिग्रहण किया जा चुका है जिसको लेकर सारी प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है छपरा जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह और सदर डीएसपी मुनेश्वर सिंह अध्यक्षता में पंचवटी हनुमान मंदिर पुलिस लाइन के निकट एक बैठक की गई जिसमे सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे सर्वसम्मत्ति से ये निर्णय लिया गया कि करोड़ो की लागत से बन रहे डबल डेकर पूल निर्माण कार्य मे मंदिर के वजह से कार्य मे काफी बाधा पहुँच रही थी जिसको लेकर लगभग दो सालों से मंदिर शिफ्टिंग की बाते चल रही थी जो अब जाकर पूरा हुआ,अब जल्द शुरू होगा मंदिर का नव निर्माण कार्य वही बैठक में सदर एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लोगो की आस्था को देखते हुए मंदिर को बगल में ही शिफ्ट किया जाएगा जिससे डबल डेकर पूल निर्माण कार्य मे बाधा भी नही होगी और कार्य मे तेजी भी आएगा।
वही इस बैठक में पुल निर्माण के एसडीओ जीत नारायण रॉय,केशव चन्द्र दास,मुनिलाल और सर्वेयर दिनेश कुमार यादव,सदर अंचलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह,नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार झा सहीत ग्रामीणों में डॉ उदय कुमार पाठक, संजय पाठक, सुभाष सिंह,कृष्णा राय,मनोज पाठक, विजय पाठक, संजय सिंह,सुरेंद्र राय,गौरी राय,हर्षवर्धन पाठक,बजेंद्र पाठक,धर्मेंद्र पाठक,लालू राय राजकिशोर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments