
भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण द्वारा आज जन्नत पैलेस के सभागार में महाराणा प्रताप के मित्र निकटतम सहयोगी और महा दानवीर भामाशाह की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई आज उनको याद करते हुए मुख्य अतिथि एवं बिहार अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि भामाशाह का समर्पण वह प्रेम और दानशिलता की तुलना नहीं किया जा सकता महाराणा प्रताप की चर्चा उनके मित्र भामाशाह के बिना अधूरी है हल्दीघाटी के युद्ध में भामाशाह का योगदान अतुलनीय है आज के परिवेश में इसकी परिकल्पना भी अकल्पनीय है । भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा किभामाशाह महाराणा प्रताप के मित्र सहयोगी सलाहकार और उनके राज के खजाने के मंत्री थे ऐसे महापुरुषों की तुलना जाति धर्म नहीं किया सकता पूर्व जिला अध्यक्ष गोपालगंज का प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप एवं भामाशाह एक दूसरे के पूरक मातृभूमि की रक्षा के लिए दोनों ने अपना सर्वस्व निछावर किया । राजेश रोशन एवं धर्मेंद्र शाह ने कहा कि ऐसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद हमे प्राप्त होता है भाजपा सदैव ऐसे महापुरुषों को याद करती है उनसे प्रेरणा लेती है आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने अध्यक्षता की एवं संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह किया इस कार्यक्रम में सोनपुर के पूर्व विधायक अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी, वैध प्रकाश उपाध्याय जी, भाजपा प्रत्याशी डॉ धमेंद्र सिंह,महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र साह ,नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष अनु सिह ,रामाशंकर मिश्र, तारा देवी ,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, रंजन यादव, किसान मोर्च जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा शर्मा, मीडिया प्रभारी, बलवंत सिंह , अभय कुमार सिंह, मोहन शंकर जी, अवध किशोर मिश्रा, सहित जिले के गणमान्य लोगों के साथ-साथ जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष भाजपा के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।
बलवंत सिंह
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार


